Thursday, March 20, 2014

cement vs chuna - construction with chuna is more more durable

सीमेंट की सत्यता
Like ·  ·  · 102573
क्या आप को पता है सिमेन्ट की अधिकतम जिन्दगी सिर्फ 100 साल है ? और कुछ वैगानिको का कहना है अगर क्रेक्स को आधार बनाया जाये तो सिमेन्ट की जिन्दगी 5 साल भी नही है | भारत के सारे पुराने किले चुने से बना है और चुने की नुन्यतम जिन्दगी 500 साल है और अधिकतम जिन्दगी 2000 से 2500 साल | चुना और सिमेन्ट की raw मटेरिअल एक ही है | आज से 150 साल पहले तक भारत के जादातर घर चुने से बनते थे नही तोह मिटटी से | लिकिन पिछले हजारो साल में चुना बनाने की जो तकनीक विकसित हुई अंग्रेजो ने उसे ban किया | और एक कानून बना दिया गया के चुने का काम करना गैरकानूनी है और सिमेन्ट से घर बनाना क़ानूनी है | कारन अंग्रेजो को अंपने देश का सिमेन्ट बिकवाना था और चुने की इंडस्ट्री को ख़तम करना था | भारत मे पहले चुना बनाने के छोटे छोटे केंद्र होते थे लगभग हर गाँव में एक | सिमेन्ट बनाने की जो तकनीक है वो इतना जटिल है के कोइ गाँव में नही बन सकता इसके लिए बहुत energy चाहिए पर चुना बनाने के लिए कुछ नही चाहिए | सिमेन्ट बनाने के लिए बिजली चाहिए , बिजली के लिए कोयला निकलना है , कोयले के साथ पानी भी चाहिए , पानी हमको खेती और पिने के लिए चाहिए लेकिन वो कहते है पहले बिजली के लिए चाहिए, पानी एकाठा करने के लिए नदी में बांध देना चाहिए, और बांध टूट जाये तो बाड़ ही बाड़ | इससे अच्छा तोह भारत की तकनीक है जिसमे lime stone , दूध और एक बैल चाहिए बस |
पाखंड को ख़त्म करने के लिए जड़ में जा जाकर तर्क और वितर्क करके ख़त्म कर दो
लुट को जड़ से ख़त्म कर दो आने वाले समय में मुश्किले कम होगी

No comments:

Post a Comment